Kanpur exit poll results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में वोटिंग हुई. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं. देखें कानपुर में कौन बनेगा किंग..देखिए एक्जिट पोल के नतीजे.

Kanpur exit poll results 2024: कानपुर लोकसभा सीट से कौन जीतेगा, इसका फैसला तो 4 जून को नतीजे जारी होने के बाद ही हो पाएगा, लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल के जरिए जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई है. बीजेपी से रमेश अवस्थी, सपा-कांग्रेस से आलोक मिश्रा और बसपा से कुलदीप भदौरिया प्रत्याशी हैं. आइए देखते हैं एग्जिट पोल में कौन बाजी मारता नजर आ रहा है.
2019 लोकसभा चुनाव (kanpur Lok Sabha Bye Election Result 2019)
विजेता-सत्यदेव पचौरी (बीजेपी), वोट प्रतिशत – 55.63
निकटतम प्रतिद्वंदी -श्री प्रकाश जायसवाल (कांग्रेस), वोट प्रतिशत -37.13
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम (kanpur Lok Sabha Election Result 2014)
विजेता-डॉ मुरली मनोहर जोशी (बीजेपी), वोट प्रतिशत – 56.85
निकटतम प्रतिद्वंदी -श्री प्रकाश जायसवाल (कांग्रेस), वोट प्रतिशत -30.15
चौथे चरण में हुई थी वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए थे. 2019 में यहां से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्री प्रकाश जायसवाल को हराया था. 2024 में बीजेपी के रमेश अवस्थी का मुकाबला सपा-कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा से है.
डिस्क्लेमर – हालांकि स्पष्ट कर दें एग्जिट पोल के जरिए केवल सभी लोकसभा सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया है, ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को जारी होंगे.
JOIN WHATSAPP CHANNEL
https://whatsapp.com/channel/0029Va96kUhL2ATyzVn23Z2x
THANK YOU