Swift Student Challenge 2024: Apple CEO टिम कुक ने कई स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. इन स्टूडेंट्स में भारत के अक्षय श्रीवास्तव भी थे. टिम कुक ने अक्षय की कोडिंग स्किल की भी बहुत तारीफ की है. टिम कुक से अक्षय श्रीवास्तव की ये मुलाकात Apple Park क्यूपर्टिनो में हुई है. अक्षय ने इस साल का Swift स्टूडेंट चैलेंज जीता था.
Apple WWDC 2024 से पहले ऐपल के CEO Tim Cook ने कुछ स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. उन्होंने Apple Park क्यूपर्टिनो में उन तमाम स्टूडेंट्स से मुलाकात की, जिन्होंने Swift स्टूडेंट चैलेंज जीता था. इसका एक वीडियो भी टिक कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है.
इस वीडियो में अक्षय श्रीवास्तव भी हैं, जिनसे टिम कुक मिले हैं. अक्षय श्रीवास्तव ने Swift स्टूडेंट्स चैलेंज को इस साल अपनी कोडिंग स्किल के बदौलत जीता था. 22 साल के अक्षय वाराणसी के रहने वाले हैं और वो बिट्स पिलानी केके बिरला (BITS Pilani KK Birla) कॉलेज गोवा में पढ़ाई करते हैं. टिम कुक ने की तारीफ वो 16 साल की उम्र से कोडिंग कर रहे हैं. टिम कुक ने अक्षय के लिए कहा, ‘पिछले साल जब मैंने भारत का दौरा किया था, उस वक्त मैंने कई असामान्य डेवलपर्स से मुलाकात की थी. मैंने उन कई तरीकों को लेकर बहुत उत्साह देखा जिनसे टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन बेहतर बना सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘इस हफ्ते अक्षय से मिलना और जिस तरह से उन्होंने क्लासिक गेम्स के प्रति अपने प्रेम को आगे बढ़ाने के लिए एक नया तरीका खोजा है, ये भी उतना ही आश्चर्यजनक था.’ टिम कुक ने कहा, ‘अक्षय भारत में डेवलपर्स की बढ़ रही जनरेशन का हिस्सा हैं, जो कोडिंग के जरिए अपने बेस्ट आइडिया को सामने ला रहे हैं और अपने कम्यूनिटी और दुनिया पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ रहे हैं.
वहीं अक्षय श्रीवास्तव ने ऐपल पार्क क्यूपर्टिनो की अपनी यात्रा पर कहा, ‘मुझे, Swift स्टूडेंट चैलेंज जीतने की वजह से Apple Park क्यूपर्टिनो जाने का एक बेहतरीन मौका मिला.’ टिम कुक से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि टिम का फीडबैक काफी अच्छा और प्रेरण वाला था, जिसकी वजह से मेरी सारी मेहनत सफल हुई.
Apple Swift स्टूडेंट चैलेंज एक ऐनुअल कंपटीशन है, जिसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. इन स्टडेंट्स को अपनी कोडिंग स्किल दिखानी होती है. उन्हें Swift Playgrounds या Xcode का इस्तेमाल करके इंटरैक्टिव ऐप्स बनाना होता है. इसके विजेता क्रिएटिविटी, सोशल इंपैक्ट और इंक्यूजिविटी के आधार पर तय किए जाते हैं. इस चैलेंज को जीने वाले को Apple हेडक्वार्टर जाने का मौका मिलता है. साथ ही उन्हें Apple WWDC में इनाम दिया जाता है.
WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़े: iOS 18 launched: 15 new features it is bringing to iPhone
सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी घटे दाम, जानें 21 जून को क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट: Gold Rate Today
Vivo Y58 5G With 6,000mAh Battery, Snapdragon 4 Gen 2 SoC Launched in India: Price, Availability
Garena Free Fire के रिडीम कोड्स में मिलेंगे बेनिफिट्स, रिडीम के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Discover more from The Indias News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.