Kalki 2898 AD: साइंस-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. इन सबके बीच चलिए जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित, कल्कि 2898 एडी स्टार-स्टडेड फिल्म है. साथ ही ये पैन-इंडिया अपील, शानदार वीएफएक्स और सीजीआई इफेक्ट्स के साथ एक ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरिंयस देने का वादा करती है. फिल्म का काफी बज देखा जा रहा है और प्रभास की इस साइंस-फाई फिल्म को पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ भी नजर आ रही हैं. इन सबके बीच अब फिल्म के हिंदी में ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म भी लोग जानना चाह रहे हैं.
- बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी में ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदे हैं.
- वहीं लेटेस्ट चर्चा के मुताबिक थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर कर सकती है.
- यानी अगस्त के एंड में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की उम्मीद है.
- हालांकि अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई है ‘कल्कि 2898 एडी’
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर एपिक डायस्टोपियन थ्रिलर आज (27 जून) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ की गई है. इस फिल्म को सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) द्वारा यूए सर्टिफिकेशन दिया गया है. साथ ही फिल्म में शुरुआत में वॉयस ओवर के साथ एक डिस्क्लेमर दिया गया है कि फिल्म का कंटेंट फिक्शनल है. फिल्म के हिंदी वर्जन की ड्यूरेशन 3 घंटे 56 मिनट है.
‘कल्कि 2898 एडी’ स्टार कास्ट
बता दें कि लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्देशित, ‘कल्कि 2898 एडी’ में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें भैरव के किरदार में प्रभास, एसयूएम-80 के रोल में दीपिका पादुकोण, अश्वत्थामा की भूमिका में अमिताभ बच्चन, यास्किन के रोल में कमल हासन और रॉक्सी के किरदार में दिशा पटानी नजर आएंगीं.
वहीं सपोर्टिंग आर्टिस्ट में राजेंद्र प्रसाद, सास्वता चटर्जी, ब्रह्मानंदम और पसुपति सहित कई अन्य शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ‘सीता रामम’ की जोड़ी दुलकर सलमान-मृणाल ठाकुर ने भैरव के माता-पिता की भूमिका निभाई है.
WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़े: प्रभास और अमिताभ बच्चन की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी घटे दाम, जानें 21 जून को क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट: Gold Rate Today
Vivo Y58 5G With 6,000mAh Battery, Snapdragon 4 Gen 2 SoC Launched in India: Price, Availability
Garena Free Fire के रिडीम कोड्स में मिलेंगे बेनिफिट्स, रिडीम के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Discover more from The Indias News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.