Lok Sabha Chunav 2024 Results Live: लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, कौन आगे और कौन पीछे चल रहा?

Loksabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नतीजे आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. देश में सात चरणों में चुनाव हुआ. पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ. वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को हुई. इस बार के चुनाव में मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए और 25 से ज्यादा दलों वाले गठबंधन इंडिया के बीच है. चुनाव के नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

Loksabha Election Result 2024 Live
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे

Loksabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. लोकसभा के सांसदों को चुनने के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में आम चुनाव हुए. मतगणना के रुझान और नतीजे ECI की वेबसाइट Results.eci.gov.in के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे.

Live Updates…

  • ओडिशा में 5 सीटों पर बीजेपी आगे और 4 पर बीजेडी काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं. महाविकास आघाड़ी से वैशाली दरेकर पीछे चल रही हैं. राजस्थान में भाजपा 19 और कांग्रेस 6 पर आगे मुंबई नार्थ ईस्ट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के संजय पाटिल आगे मुज्जफरनगर से संजीव बालियान आगे कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर आगे हैदराबाद से ओवैसी आगे, माधवी लता पीछे
  • NDA बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. 369 सीटों का रुझान आ गया है. एनडीए 241 और इंडिया 95 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 33 सीटें आई हैं.
  • गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे. पोस्टल बैलेट की गिनती में ज्योतिरादित्य को बढ़त है.
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
  • मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार आगे चल रहे
  • गाजीपुर से अफजाल अंसारी आगे
  • चंडीगढ़ से कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे
  • लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू आगे चल रहे हैं. मेरठ से बीजेपी पीछे चल रही है. ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा आगे चल रहे हैं. पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
  • विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे
  • भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा आगे
  • इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी आगे
  • खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा आगे
  • शुरुआती रुझान में कांग्रेस के शशि थरूर पीछे चल रहे हैं. वहीं, एनडीए का आंकड़ा 50 के पार हो गया है. अब तक 93 सीटों का रुझान आया है, जिसमें से 61 सीटों पर एनडीए और 31 सीटों पर इंडिया आगे चल रहा है.
  • अब तक 54 सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए 35 और इंडिया 18 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 1 सीट है. नागपुर से नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. भीलवाड़ा से सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
  • 42 सीटें का रुझान आ गया है. एनडीए 29 और इंडिया 18 सीटें पर आगे चल रहा है. मंडी से कंगना रनौत पीछे चल रही हैं.
  • पहला रुझान सामने आ गया है. एनडीए के खाते में 6 और इंडिया के खाते में 2 सीट आई है.
  • वोटों की गिनती जारी है. पहला रुझान बस आने वाला है. पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जा रहे हैं.
  • वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में स्टॉन्ग रूम खोल दिया गया है.
  • हुगली संसदीय क्षेत्र से मतगणना केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के पहले टीएमसी और बीजेपी के काउंटिंग एजेंट ने जमकर नारेबाजी की.
  • कांग्रेस को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. पार्टी अभी से 295 प्लस की गारंटी ले रही है. बीजेपी को भी अपने विजय का पूरा भरोसा है.दिल्ली से लेकर पटना तक जश्न मनाने के लिए लड्डू बनाए गए.
  • कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मानें तो लोकसभा चुनाव के असल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों के बिल्कुल उलट होंगे. रविवार को यही बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कही थी. तब उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के एक गाने का जिक्र किया था. उन्होंने इंडिया अलायंस की 295 सीट आने का दावा किया था.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपनी हत्या से पहले 295 टाइटल वाला एक गाना गाया था. ये गाना उनकी मौत के बाद खूब वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने इसी 295 का जिक्र करके एक्जिट पोल को बीजेपी का फैंटसी पोल बताया. हालांकि नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी ही 295 का जिक्र नहीं कर रहे हैं, बल्कि खरगे से लेकर जयराम रमेश तक कई नेता 295 सीट आने का दावा कर रहे हैं.
  • चुनाव में जीत के बाद जश्न की बड़ी तैयारी हो रही है. बिहार से महाराष्ट्र तक लड्डुओं के ऑर्डर दिए गए हैं. ये तैयारी दोनों ही ओर से किए गए हैं.
  • लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. आज मालूम पड़ जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए फाइट में हैं तो 25 से ज्यादा दलों वाला इंडिया गठबंधन सत्ता का सुख भोगने का सपना लिए चुनाव में उतरा. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने बीजेपी में जोश भर दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपने 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. टीवी9, POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 346 और इंडिया गठबंधन को 162 सीटें मिल सकती हैं.

एग्जिट पोल के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो 62 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं 6 राज्यों में वो क्लीन स्वीप कर सकती है. इसमें गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, एमपी, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी दक्षिण में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. केरल में उसका खाता खुल सकता है.

400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचेगी बीजेपी?

आज हमें ये पता चल जाएगा कि बीजेपी अपने 400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचती है. भारत के चुनावी इतिहास में, किसी पार्टी ने यह संख्या केवल एक बार पार की है, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें (कुल 541 सीटों में से) जीती थी. बीजेपी अगर सत्ता में आती है, तो मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी को लगातार तीन चुनावी जीत दिलाई थी. अगर वह विफल होते हैं, तो वह रिकॉर्ड से चूक जाएंगे.

क्या दलील दे रहे विपक्षी दल?

विपक्षी दलों ने इस चुनाव में अक्सर यह दलील दी है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे 2004 के तर्ज पर आएंगे. साल 2004 के चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने फील गुड फैक्टर और इंडिया शाइनिंग का नारा दिया था और प्रचार माध्यमों से एक ऐसा माहौल बनाया गया था कि वह सत्ता में लौट ही रहे हैं, लेकिन जब नतीजे आए तो उसे हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में उनके गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और इसके साथ ही मोदी युग का अंत हो जाएगा.

बहरहाल, अब तो नतीजे ही बताएंगे कि क्या 2014 के बाद से देशभर में लगातार कमजोर होती जा रही कांग्रेस के संगठन और नेतृत्व में बीजेपी को चुनौती देने की क्षमता है. लगातार दो लोकसभा चुनावों में वह मुख्य विपक्षी दल का दर्जा पाने तक में भी विफल रही है और वह कुछ राज्यों तक सिमट कर रह गई है.

यह भी पढ़ें… Modi 3.0 के साथ ही 9 Infra Stocks हो जाएँगे रॉकेट, पिछले 5 साल से दे रहे थे लोगो को ज़बरदस्त मुनाफ़ा लेकिन अब होंगे Multibagger.

JOIN WHATSAPP

 Whatsapp Channel Join

THANK YOU

Discover more from The Indias News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from The Indias News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version